आयतल कुर्सी हिंदी में | Ayatul Kursi in Hindi

5/5 - (2 votes)

Ayatul kursi in hindi | आयतल कुर्सी इन हिंदी | ayatul kursi hindi

आयतल कुर्सी हिंदी-में

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन आज हम आयतल कुर्सी तरजुमे के साथ सीखेंगे, यह आयत क़ुरआन की सूरह अल-बक़रा की 255वी आयत है। 

आयतल कुर्सी  हिंदी में

बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम

  • अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू
  • अल हय्युल क़य्यूम
  • ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
  • लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
  • मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह
  • यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा ख़लफहुम्
  • वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
  • वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
  • वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा
  • वहुवल अलिय्युल अज़ीम

आयतल कुर्सी का हिंदी तर्जुमा

शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान, निहायत रेहम करने वाला है।

  • अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं
  • वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है
  • न उसको ऊंघ आती है न नींद
  • जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है सब उसी का है
  • कौन है जो बगैर उसकी इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके
  • वो उसे भी जनता है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है
  • बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे
  • उसकी ( हुकूमत ) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है
  • ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं
  • वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है

आयतल कुर्सी पढ़ने के फायदे

  • हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि सूरेह बकरा कि एक आयत तमाम आयतो कि सरदार है जिस आयतल कुर्सी कहा जाता है।
  • रात को सोने से पहले अगर पढ़ा जाये तो अल्लाह आपकी हिफाज़त के लिए रात भर एक फरिश्ता मुक़र्रर कर देते हैं।
  • दिन में पढ़ने से दुनियावी मुश्किलों से हिफाज़त होगी।
  • आयतल कुर्सी जिस घर में पढ़ी जाती हे उस घर से शैतान दूर भाग जाता है।
  • एक हदीस से मालूम परता है हज़रात अबु हुरैरा र अ को आयतल कुर्सी का फज़ीफ़ा शैतान ने बताया था।

नसीहत :- इन हदीसो से मालूम होता है कि आयतल कुर्सी पढ़ने के बेशुमार फायदे हैं। इसलिए हमें और आप कि चाहिए कि आयतल कुर्सी ज़रूर पढ़ने का अमल अपनी ज़िंदगी में उतारे।

नॉट :- नाज़रीन ये था आयतल कुर्सी पढ़ने का सही तरीक़ा तर्जुमे के साथ और कुछ ज़रूरी बातें जो क़ुरआन और हदीस से साबित होती हैं। अगर आप का दीन और दुनिया से जुड़ा कोई सवाल है, या फिर आप हमें कुछ नसीहत करना चाहते हैं। हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।


उम्मीद करते हैं आप को पोस्ट पसंद आयी होगी।
जज़ाक़ अल्लाह।

1 thought on “आयतल कुर्सी हिंदी में | Ayatul Kursi in Hindi”

Leave a Comment