1 सूरह फातिहा हिंदी में | Surah Fatiha in Hindi

5/5 - (2 votes)
surah fatiha hindi meaning

सूरह फातिहा हमारी पाक कुरान शरीफ की पहली सूरह है, इसमें 7 आयतें हैं। यह सूरह हज़रत मुहम्मद सलाह अले वस्सलाम के दौर में तब नाज़िल हुई थी जब वो मक्का में थे।

पारा1
सूराह1
नाज़िल होने की जगह मक्का
आयात7

सूरह फातिहा हिंदी में

बिस्मिल्लाहि र-रहमानि र-रहीम

अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन

अर रहमा निर रहीम

मालिकि यौमिद्दीन

इय्याक न अबुदु व इय्याका नस्तईन

इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम

सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम

गैरिल मग़दूबी अलय हिम् व लद दाालीन (आमीन)

surah fatiha hindi

सूरह फातिहा का तर्जुमा

सब तारीफ उस अल्लाह के लिए है जो सारे जहान का मालिक है।

बहुत मेहरबान निहायत रहम वाला है।

इंसाफ के दिन का मालिक है।

हम तेरी ही  इबादत करते हैं और तुझी से मदद चाहते हैं।

हमें सीधा रास्ता दिखा।

उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने  फ़ज़ल किया।

उनका रास्ता नहीं जिन पर तेरा गजब नाज़िल  हुआ और न उन लोगों का रास्ता जो रस्ते से भटक गए। (1 -7)

यह सूरह भी पढ़े - : सूरह इखलास हिंदी में

surah Fatiha in hindi PDF download

Download

सूरह फ़ातिहा का नाज़िल होना 

सूरह फ़ातिहा हज़रत मुहम्मद सलाह अले वस्सलाम की बिलकुल शुरुआत के ज़माने में नाजिल हुई। कुछ रवायत के मुताबिक सब से पहली मुकम्मल सूरह “सूरह फ़ातिहा” ही है। 

इससे पहले विविध आयात नाज़िल हुई थी जैसे- जो सूरह खलक, सूरह मुज़म्मिल और सूरह मदसर में शामिल है। 

मज़मून 

सूरह फातिहा एक दुआ है जिसे अल्लाह पाक ने लोगो को सिखाई है, जो लोग क़ुरान शरीफ पढ़ना शुरू करते हैं।

इसे कुरान के सब से पहले रखने का मतलब यह है कि अगर तुम सच में कुरान का फायदा उठाना चाहते हो तो पहले खुदा से दुआ करो।

इस सूरह में अलग बात यह है की इस की सात आयतों में पूरे कुरान का खुलासा रख दिया गया है।

और इस मे कुरान के मौलिक संदेश: तौहीद, रीसालत, आख़िरत के विषय को संक्षेप मे बताया गया है।

यह सूरह दुआ है बन्दे की तरफ से और और कुरान का जवाब है अल्लाह की तरफ से। 

हदीस 

हज़रत अली रज़ी अल्लाह ताला अन्हु ने फ़रमाया अगर सूरेह अल-फातिहा की तफ्सील करे तो 70 ऊंटो पर लादी जाएगी। 

एक हदीस में है कि ये यह सूरत हर उस मकसद के लिए फायदेमंद है जिस मकसद के लिए उसे पढ़ा जाये। 

शुमारियात 

सूरह फातिहा में 7 आयात और 140 हरुफ शामिल है।

यह सूरह भी पढ़े - : सूरह यासीन शरीफ हिंदी में

सवाल जवाब

सूरह कहाँ नाज़िल हूई

मक्का में

सूरह कुरान के कौन से पारे में हे

अलिफ्-लाम्-मीम् (1)

सूरह कुरान की कौन सी सूरह हे’

पहली

2 thoughts on “1 सूरह फातिहा हिंदी में | Surah Fatiha in Hindi”

Leave a Comment