किसी की घर जाने का सुन्नत तरीका

5/5 - (1 vote)

आज इस पोस्ट में हम बतायेंगे की किसी के घर जाने का सुन्नत तरीका क्या होता है। 

कुरान शरीफ में फ़रमाया गया है, ऐ ईमान वालों अपने घर के अलावा किसी दूसरे के घर में तब तक दाखिल ना हो जब तक की इजाज़त ना लेलो और सलाम ना कर लो। 

किसी के यहाँ जाने की सुन्नतें

  • जब किसी के यहाँ जाना हो तो सब से पहले सलाम करना 
  • इजाज़त मिलने पर माकन में दाखिल होना 
  • ऐसे वक़्त जाना जो मिलने का वक़्त हो, सोने, आराम, खाने या नाश्ते का वक़्त ना हो 
  • रात के वक़्त किसी के यहाँ पहुचनें से एहतियात करना 
  • दोस्त व अहबाब और घर वालो के लिए होनी हैसियत के मुताबिक तोहफ़ा ले जाना 
  • जब वापिस का इरादा करें तो इजाज़त के ले कर सलाम करके रुखसत होना 

यह हे किसी के घर जाने की सुन्नतें इस पोस्ट को शेयर करके यह जानकारी सब तक पोहचायें अल्लाह आपको और सबको अमल करने की तौफ़ीक़ अता फरमायें। 

Leave a Comment